Amit Ratta

Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -13-Dec-2023

नई टीशर्ट


टीशर्ट नई ले आया सोचा बीबी को दिखाता हूँ

देखके खुश हो जाएगी वीडियो कॉल लगाता हूँ।।


थोड़ा मुँह धोकर क्रीम लगाकर के कॉल लगाई

हांजी नमस्ते कैसे हैं आप आगे से आवाज आई।।


मैंने भी मुस्कुराकर कहा कि ठीक हूँ तुम बताओ

नजर पड़ी उसकी टीशर्ट पर देखके बोली वाओ।।


नई टीशर्ट दाढ़ी बनाकर खुद को चमका रहे हो

कोई पड़ोस में है या बाहर जिसे मिलने जा रहे हो।।


मैंने टालते हुए कहा नही छुट्टी थी तो थोड़ा बैसे

बोली मेरे सामने तो नही रहते कभी बनके ऐसे।।


यहां तो न दाढ़ी बनाने का बक्त न नहाने का

कपड़े तीन तीन दिन तक एक ही चलाने का।।


मैं कुछ मांग लूं तो कहते हो पैसे नही है अभी

अपनी डेंटिन पेंटिंग में न कमी रह जाए कभी।।


मैंने फिर टालते हुए पूछा और मां बाबा कैसे हैं

बोली कभी बीबी का भी पूछा है बच्चे कैसे हैं।।


मैंने कहा बच्चों से रोज बात तो होती ही है न

बोली बीबी तो बस घर मे नौकरानी होती है न।।


कभी प्यार से दो पल भी नही करते हंसके बात

करोगे भी क्यों बहुत मिल जाती है आसपास।।


कबतक रहेंगी बो साथ कब तक बो खिलाएंगी

बुढ़ापे में यहीं आओगे बीबी ही काम आएगी।।


जब टांगे चलनी बन्द हों जाएँगी तो क्या करोगे

ब्रत रखती हूं मैं हर साल इतनी जल्दी नही मरोगे।।


जाओ क्यों अपना कीमती समय गाँव रहे हो

मिल आओ जाकर जिसको मिलने जा रहे हो।।


फोन कट गया अब मैं परेशान हूँ ये सोचकर

टीशर्ट दिखाकर गलती कर दी या खरीदकर।।

                   अमित रत्ता

        अम्ब ऊना हिमाचल प्रदेश

   27
5 Comments

Wahhhh बहुत ही उम्दा और मजेदार,,,

Reply

Gunjan Kamal

14-Dec-2023 12:11 PM

👌👏

Reply

Rupesh Kumar

13-Dec-2023 10:19 PM

V nice

Reply